मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Yudh Nashe Virudh : नशीले पदार्थों के खिलाफ 'युद्ध' जारी, अमृतसर में 2 तस्करों के घर पर चला बुलडोजर

09:04 PM Mar 25, 2025 IST
featuredImage featuredImage

अमृतसर, 25 मार्च (भाषा)

Advertisement

Yudh Nashe Virudh : पंजाब के अमृतसर जिला प्रशासन ने दो कथित कुख्यात मादक पदार्थ तस्करों के घर को ढहा दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोपी अनवर गिल और अभि के घर को बुलडोजर से ढहा दिया गया।

अभियान की निगरानी कर रहे पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने यहां जारी एक बयान में मादक पदार्थ तस्करों को चेतावनी दी कि अवैध गतिविधियों में शामिल व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गिल के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) और शस्त्र अधिनियम का एक-एक मामला सहित कुल 5 मामले दर्ज हैं।

Advertisement

अभि के खिलाफ भी एनडीपीएस अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी चचेरे भाई हैं और एक ही घर में रहते हैं। इस अभियान के दौरान पुलिस उपायुक्त आलम विजय सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त शिवदर्शन सिंह और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement
Tags :
AbhiAccused Anwar GillAmritsar NewsDainik Tribune newsdrugsGurpreet Singh BhullarHindi Newslatest newsNDPSPunjab CrimeSmugglerYudh Nashe Virudhदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज