अब लड़कियों ने संभाली युवाओं को नशों के खिलाफ जागरूक करने की कमान
अबोहर, 26 मार्च (निस)
सरकार और प्रशासन द्वारा लाख कोशिशों के बाद भी जब युवा वर्ग नशों के दलदल में धंसता चला गया तो लड़कियों ने थियेटर के माध्यम से युवाओं को जागरूक करने की कमान संभाली। द ओपन आर्ट थियेटर ग्रुप द्वारा नशों के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर प्रस्तुत किए जा रहे नुक्कड़ नाटकों के सात कलाकारों में पांच लड़कियां शामिल हैं, जो विभिन्न स्कूल-कालेजों की छात्राएं हैं। एक कलाकार पंजाब पुलिस का कर्मचारी है जो दिन-रात युवाओं को नशों के खिलाफ जागरूक कर रहा है। आज यह नाटक मंडी नं. 1 में टैक्सी स्टैंड के पास प्रस्तुत किया गया, जहां बड़ी संख्या में टैक्सी ड्राइवरों, मजदूरों व अन्य लोगों ने इनसे नशों से दूर रहने की प्रेरणा ली। नाट्य कलाकारों में पंजाब पुलिस के सिपाही संदीप सिंह गैवी का कहना है कि अगर हमें पंजाब की जवानी को बचाना है तो अपने बच्चों को नशों से दूर रखना होगा। इसके साथ ही अन्य कलाकारों सुपनदीप सिंह के अलावा लड़कियों में ईशु सेठी, कुसुम कदम, स्नेहा वर्मा, परी सोनी, वैशाली वाटस आदि ने नाटक के माध्यम से संदेश दिया कि किस प्रकार नशे की यह लत पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ती जाती है और एक दिन पूरा घर तबाह हो जाता है। सभी कलाकारों ने अपनी कला की शानदार प्रस्तुति से लोगों को नशों से दूर रहने को प्रेरित किया।
नाटक के निर्देशक अतुल खुंगर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इससे युवाओं को नशों से दूर रहने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने बच्चों का ध्यान रखें ताकि वह बुरी संगत का शिकार होने से बच सकें। खुंगर ने बताया कि अबोहर में अब तक प्रस्तुत किए गए नाटकों के इतिहास में पहली बार इस नाटक में पांच लड़कियों ने एक साथ अभिनय किया है जो काबिले-तारीफ है।