नशा तस्करों की जमानत देने वाले पर लगेगा 31 हजार जुर्माना
संगरूर, 30 मार्च (निस)
पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की गई ‘ड्रग्स पर वार’ मुहिम में अब गांवों की पंचायतें भी युवा पीढ़ी को नशे से बचाने और तस्करों को सजा दिलाने के लिए पूरा सहयोग दे रही हैं। संगरूर जिले के काकड़ा गांव की ग्राम पंचायत ने कस्बे के निवासियों की सहमति से एक प्रस्ताव पारित कर घोषणा की है कि यदि गांव में कोई भी व्यक्ति नशा बेचता या सेवन करता हुआ पुलिस द्वारा पकड़ा गया तो पंचायत या ग्रामीण सहयोग नहीं करेंगे। उन्हें जमानत देने वाले को 31 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। ग्रामीणों के एक समूह ने हाथ उठाकर पंचायत के इस प्रस्ताव का समर्थन किया। यह भी घोषणा की गई कि प्रस्ताव का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति पर 31,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। मादक पदार्थ तस्करों के बारे में सूचना देने वाले को नकद पुरस्कार दिया जाएगा तथा उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।