लहरा हलके के 5 गांवों में संपर्क सड़कों का निर्माण कार्य शुरू
संगरूर, 30 मार्च (निस)
पंजाब के कैबिनेट मंत्री बरिन्दर कुमार गोयल ने लहरा हलके के 5 गांवों में संपर्क सड़कों और कच्चे रास्तों के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा कि लहरा विधानसभा क्षेत्र को संवारने के लिए करोड़ों रुपए के विकास प्रोजेक्ट प्रगति पर हैं और ये प्रोजेक्ट मुख्य रूप से गांवों और शहरों में रहने वाले लोगों की जरूरतों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि गांव कोटड़ा, गोबिंदपुरा जवाहरवाला, बखौरा खुर्द, बखौरा कलां, गुरने कलां और अलीशेर में इन सड़कों की हालत बहुत दयनीय है और इनका पुनर्निर्माण समय की मांग है। कैबिनेट मंत्री बरिन्दर कुमार गोयल ने बताया कि अलीशेर से मंदिर माता शेरांवाली व स्कूल, फिरनी गांव कोटड़ा, हाई स्कूल बखौरा कलां, गुरने कलां गुरुद्वारा साहिब की फिरनी, गोबिंदपुरा जवाहर वाला से कोटड़ा लेहल, बखौरा खुर्द की फिरनी तक सड़कों के निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है तथा अधिकारियों को तय समय में निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए।