मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मार्केट कमेटी के चेयरमैन दीपक सूद को बधाई देने पहुंचीं सीएम मान की बहन मनप्रीत कौर

07:09 AM Mar 31, 2025 IST
featuredImage featuredImage
राजपुरा में रविवार को मार्केट कमेटी के चेयरमैन दीपक सूद के साथ मनप्रीत कौर। -निस

राजपुरा, 30 मार्च (निस)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की बहन मनप्रीत कौर राजपुरा में मार्केट कमेटी राजपुरा के नवनियुक्त चेयरमैन दीपक सूद के घर उन्हें बधाई देने के लिए पहुंचीं। इस मौके पर मनप्रीत कौर ने चेयरमैन दीपक सूद को सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पार्टी के अनुभवी कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान दे रही है। दीपक सूद आम आदमी पार्टी के अनुभवी सदस्य हैं और पिछले लंबे समय से पार्टी के विभिन्न पदों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। चेयरमैन दीपक सूद ने विश्वास दिलाया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और पूरी लीडरशिप ने उन पर जो भरोसा जताया है, उसे वे पूरी ईमानदारी और लगन से निभाएंगे। इस मौके दीपक सूद ने एडवोकेट मनीष बत्रा, मनीष सूद, अनिल चौधरी, अमित डेहरा और इंदु डेहरा के साथ मनप्रीत कौर को सिरोपा पहनाकर सम्मानित करते हुए धन्यवाद दिया।

Advertisement

Advertisement