मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब ने शिक्षा क्षेत्र में मील का नया पत्थर हासिल किया : मुख्यमंत्री

06:44 AM Apr 04, 2025 IST

लुधियाना, 3 अप्रैल (निस)
लुधियाना में 20 एकड़ में फैले वर्ल्ड स्किल कैंपस ऑफ एक्सीलेंस और नव पुनर्निर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और मल्टी स्किल डेवेल्पमेंट सेंटर का उद्घाटन बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने किया। इसके 20 एकड़ के परिसर में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने और सालाना 3,000 से अधिक छात्रों को नौकरी दिलाने की क्षमता है। डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी, पद्म श्री, सदस्य राज्यसभा ने आईटीआई लुधियाना को गोद लिया और उसका मार्गदर्शन किया । अपग्रेड में रोबोटिक वेल्डर, 3डी प्रिंटिंग मशीन, सीएनसी मशीन आदि जैसी अत्याधुनिक तकनीक, ऑडियो-वीडियो सेटअप के साथ डिजिटल क्लासरूम और उन्नत प्रशिक्षण प्रयोगशालाएं शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मान ने कहा कि आज पंजाब ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर हासिल किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ एक व्यापक अभियान शुरू किया है और यह सुनिश्चित किया है कि पंजाबी युवाओं को पंजाब में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार भी मिले। डॉ. साहनी ने मल्टी स्किल डेवलपमेंट स्किल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए पूंजीगत व्यय पर 2.5 करोड़ रुपये खर्च किए। यह सुविधा युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एविएशन, हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म, एग्रीकल्चर स्किल डेवलपमेंट, फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटी एंड वेलनेस, नर्सिंग, सीएनसी प्रोग्रामिंग, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डिंग और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य पाठ्यक्रमों जैसे विषयों में मुफ्त कौशल पाठ्यक्रम प्रदान करेगी।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि लुधियाना को सर्वश्रेष्ठ आईटीआई का दर्जा मिला है और उन्होंने डॉ. साहनी की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि पहले आईटीआई में केवल 50-60 प्रतिशत सीटें ही भरी जा रही थीं, लेकिन सरकार ने हर साल सीटों की संख्या बढ़ाने के बावजूद अब 97 प्रतिशत प्रवेश दर सुनिश्चित की है।

Advertisement

Advertisement