मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

15 को आईटीबीपी ग्राउंड रिकांगपिओ में मनाया जाएगा हिमाचल दिवस

01:57 AM Apr 09, 2025 IST
featuredImage featuredImage
Himachal Day will be celebrated on 15th at ITBP Ground Reckong Peo-file pic
रामपुर बुशहर, 8 अप्रैल (हप्र) : जनजातीय ज़िला किन्नौर के रिकांगपिओ स्थित आईटीबीपी ग्राउंड में 15 अप्रैल को मनाया जाएगा जिला स्तरीय हिमाचल दिवस। यह जानकारी आज जिला स्तरीय हिमाचल दिवस आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त किन्नौर डॉ.अमित कुमार शर्मा ने दी।उपायुक्त ने बताया कि 15 अप्रैल, 2025 को जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमे पुलिस, गृह-रक्षा (पुलिस व महिला टुकड़ी), गृह-रक्षा बैंड के अलावा एनसीसी, एनएसएस व स्काउट एंड गाइड की टुकड़ी मार्च-पास्ट में भाग लेंगी। इस दौरान किन्नौर जिला की समृद्ध संस्कृति को सांस्कृतिक दलों व विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा रंगा-रग सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
Advertisement

बैठक की कार्रवाई का संचालन उपमंडलाधिकारी कल्पा डॉ.मेजर शशांक गुप्ता ने किया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, कमांडेन्ट आईटीबीपी 17वीं वाहिनी सुरेश कुमार,उप पुलिस अधीक्षक नवीन जालटा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.कविराज नेगी,खंड विकास अधिकारी कल्पा प्यारे लाल नेगी, उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा अरूण गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
ITBP Ground Reckong Peoउपायुक्त किन्नौर डॉ.अमित कुमार शर्मापुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखरहिमाचल दिवस