20 से 22 जून तक सोलन में आयोजित होगा राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला
भंडारों के लिये लेनी होगी अनुमति :डीसी
उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय मेले में जगह-जगह आयोजित किए जाने वाले भण्डारों के लिए उपमंडलाधिकारी सोलन से पूर्व अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा। मेले में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष लड़कियों के लिए विभिन्न खेलों का अलग से आयोजन किया जाएगा।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि मेला अवधि में कानून एवं व्यवस्था तथा यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए ज़िला पुलिस निर्धारित योजना के अनुसार कार्य करेगी। उन्होंने इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोलन से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा से नज़र रखी जाएगी।
माँ शूलिनी मेला के सफल आयोजन के लिये मांगे सुझाव
उपायुक्त ने कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए सभी सरकारी सदस्यों से सुझाव प्राप्त किए जाएंगे। डीसी ने मेले में श्रद्धालुओं के आवागमन के लिये सभी विभागों को योजना तैयार रखने और निर्धारित मानक प्रक्रियाओं का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला स्थल एवं सोलन शहर में भीड़ के दृष्टिगत सभी एहतियाती उपाय अपनाए जाएंगे। मेले के दौरान किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मेला अवधि में रोगी वाहन इत्यादि के निकलने के लिए सम्पर्क मार्ग खुले रखे जाएं।
मेले में भव्य शोभायात्रा, प्रदर्शनी भी होगी आयोजित
डीसी मनमोहन शर्मा ने कहा कि मेले में भव्य शोभायात्रा, प्रदर्शनी एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। मेले में स्वस्थ बेबी शो, फ्लावर शो, श्वान प्रदर्शनी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचली कलाकारों को यथोचित स्थान एवं सम्मान दिया जाएगा। उपायुक्त ने मेले में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
बैठक में खेल-कूद, चित्रकला प्रतियोगिता, बेबी शो, श्वान प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्मारिका प्रकाशन सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सारगर्भित चर्चा की गई।
एसपी गौरव सिंह ने बैठक में सुरक्षा एवं अन्य उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। सहायक आयुक्त सोलन नरेन्द्र चौहान ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला पर आयोजित बैठक में शामिल रहे ये अधिकारी
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन, सहायक आयुक्त सोलन नरेन्द्र चौहान, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, उपमंडलाधिकारी कंडाघाट सिद्धार्थ आचार्य, उपमंडलाधिकारी नालागढ़ राजकुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अमित रंजन तलवार, नगर निगम सोलन की संयुक्त आयुक्त विमला सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
मोक्ष 2025 : सुगंधा मिश्रा की हंसी और कुटले खान की धुनों पर झूमा शूलिनी