वक्फ संशोधन विधेयक अल्पसंख्यकों मामलों में केंद्र का सीधा हस्तक्षेप : सुखबीर
संगरूर, 3 अप्रैल (निस)
नाभा पहुंचे सुखबीर सिंह बादल ने लोकसभा में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह अल्पसंख्यकों से संबंधित मामलों में केंद्र सरकार का सीधा हस्तक्षेप है। उन्होंने कहा कि यह संशोधन विधेयक संबंधित पक्षों को विश्वास में लिए बिना लाया गया है, जिससे बड़ा विवाद पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार की मंशा अल्पसंख्यकों के अधिकारों को खत्म कर अपनी मर्जी से प्रशासन चलाने की है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल हमेशा अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के पक्ष में रहा है और वह अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों के खिलाफ लिए गए किसी भी फैसले का विरोध करता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अल्पसंख्यकों को दबाने की अपनी नीति के तहत पहले देश में समान नागरिक संहिता लेकर आई थी, जो विभिन्न समुदायों और धर्मों के पर्सनल लॉ और धार्मिक मान्यताओं में सीधा हस्तक्षेप था। बादल ने कहा कि अल्पसंख्यकों से जुड़े मामलों में सरकार की ऐसी नीति ठीक नहीं है। सरकार को यह विधेयक वापस लेना चाहिए और अल्पसंख्यक प्रतिनिधियों से परामर्श किए बिना ऐसा कोई भी निर्णय लेने से बचना चाहिए। बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल ने बिल के खिलाफ वोट किया। ड्रग मामले में एसआईटी द्वारा बिक्रम मजीठिया के खिलाफ सर्च अभियान चलाने की मांग पर सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अकाली दल सरकार की धौंस से डरने वाला नहीं है।