मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हीट वेव की तैयारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी जारी

08:50 AM Apr 09, 2025 IST
featuredImage featuredImage

समराला (निस) :

Advertisement

राज्य में बढ़ते तापमान और हीट वेव के खतरे को देखते हुए जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने और गर्मी से संबंधित बीमारियों से बचाव के लिए अपनी कोशिशों को तेज कर दिया है। सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप कौर ने नागरिकों से आवश्यक सावधानियाँ बरतने और जारी की गई हिदायतों का पालन करने की अपील की है।
मीडिया से बात करते हुए डॉ. रमनदीप कौर ने कहा कि बढ़ता तापमान विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और पुरानी बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए गंभीर स्वास्थ्य खतरा बन सकता है। समय पर सावधानियां और आवश्यक कदम उठाना हीट एग्जॉशन, हीट क्रैंप्स और हीट स्ट्रोक जैसी समस्याओं से बचाव के लिए बेहद जरूरी हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचार माध्यमों से हीट वेव के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों, अस्पतालों, सामुदायिक केंद्रों, स्कूलों, कॉलेजों और कार्यालयों में हाइड्रेशन, धूप से बचाव और बीमारियों के प्रारंभिक लक्षणों पर जागरूकता सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को हीट स्ट्रोक के सामान्य लक्षणों जैसे—चक्कर आना, कमजोरी, मतली, उल्टी, अधिक पसीना आना या बिल्कुल भी पसीना न आना, शरीर का तापमान 103 डिग्री फारेनहाइट से अधिक, उलझन या बेहोशी—के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी गई है। ऐसे मामलों में प्रभावित व्यक्ति को ठंडी छांव में ले जाएं, कपड़े ढीले करें, ठंडी पट्टियाँ लगाएं, पानी या ओआरएस पिलाएं और यदि लक्षण बने रहें तो तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाएं।
स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवा रहा है। हीट वेव से संबंधित किसी भी आपात स्थिति या जानकारी के लिए नजदीकी अस्पताल या 0161-2444193 पर संपर्क करें।

Advertisement
Advertisement