विधायक जगतार सिंह दियालपुरा ने क्षेत्र के स्कूलों में विकास कार्यों का किया उद्घाटन
समराला, 8 अप्रैल (निस)
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा आज ‘शिक्षा क्रांति’ अभियान के तहत सरकारी स्कूलों के कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत हलके के विभिन्न स्कूलों में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। इनमें मुख्य रूप से समराला के सरकारी स्कूल (लड़के), सरकारी स्कूल (लड़कियाँ) और माछीवाड़ा क्षेत्र के सरकारी हाई स्कूल माछीवाड़ा, पवात, सरकारी प्राइमरी स्कूल माछीवाड़ा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पंजगराइयां, घुंघराली सिखां, कुटाला ढाहा, माणेवाल, सरकारी मॉडल स्कूल गढ़ी तरखाना, सरकारी हाई स्कूल शमशपुर में बुनियादी ढांचे के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन शामिल है।विधायक जगतार सिंह दियालपुरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है और शिक्षा क्रांति अभियान के तहत आने वाले दिनों में सरकारी स्कूलों में लगातार विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब की पूर्ववर्ती सरकारों ने सरकारी स्कूलों की तरफ ध्यान ही नहीं दिया। जिस की वजह से प्राइवेट स्कूलों की सशक्त लॉबी एक माफिया के रूप में स्थापित हुई।
उन्होंने कहा कि अब पंजाब में प्राइवेट स्कूल माफिया के पांव उखड़ने लगे हैं, क्योंकि सरकारी स्कूलों में बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा मिलने लगी है।
उन्होंने कहा कि पंजाब को दिल्ली शिक्षा मॉडल का शिक्षा ढांचा मिलेगा, जिस की देश में ही नहीं बल्कि सारी दुनियां में चर्चा है। विधायक ने बताया कि पहले चरण में 118 मौजूदा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ में अपग्रेड किया जा रहा है, जबकि 14 स्कूल ऑफ एमिनेंस पहले ही जनता को समर्पित किए जा चुके हैं।
ये स्कूल उत्कृष्टता के केंद्र होंगे, जो संस्थानों में ‘पीयर लर्निंग’ को सक्षम बनाने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे और स्कूल शिक्षा प्रणाली में समकालीन शिक्षण प्रथाओं के ज़रिए हमारे बच्चों के सीखने के अनुभवों को बेहतर बनाएंगे। स्कूल ऑफ एमिनेंस को 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए तैयार किया जा रहा है।