मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भीखी में अवैध कब्जों पर चला पीला पंजा, 2 मकान ध्वस्त

07:31 AM Mar 27, 2025 IST
featuredImage featuredImage
प्रतिकात्मक चित्र

बठिंडा, 26 मार्च (निस)
मानसा जिले के भीखी कस्बे में आज अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई के चलते जिला प्रशासन ने अवैध रूप से बने दो मकानों को पीले पंजे चला कर गिरा दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम मानसा काला राम कांसल ने बताया कि आज भीखी के वार्ड नंबर 2 काली माता मंदिर के नजदीक सरकारी जमीन पर दो परिवारों द्वारा किये गये अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई। नगर पंचायत भीखी ने जिला प्रशासन को इस निर्माण के बारे में सूचित किया तथा पुलिस सुरक्षा की भी मांग की। उन्होंने बताया कि परिणामस्वरूप इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई की गई तथा पुलिस सुरक्षा में जेसीबी से इन दोनों मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि ये दोनों परिवार नशीले पदार्थों के कारोबार में भी संलिप्त थे और इन लोगों पर नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी मानसा भागीरथ सिंह मीना ने बताया कि नगर पंचायत की जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था, जिसे पंजाब सरकार की मुहिम के तहत आज गिरा दिया गया।

Advertisement

Advertisement