महिला कांस्टेबल ड्रग्स के साथ गिरफ्तार
बठिंडा, 3 अप्रैल (निस)
बठिंडा में पुलिस विभाग की एक सीनियर महिला कांस्टेबल को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। बुधवार देर शाम, बठिंडा पुलिस ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थार में सवार सीनियर पुलिस कांस्टेबल को 17.71 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अमनदीप कौर, निवासी गांव चक्क फतह सिंह वाला, जिला बठिंडा के रूप में हुई है।
सूत्रों का कहना है कि महिला पुलिस कर्मी पिछले काफी समय से एसटीएफ के निशाने पर थी। पिछले कई दिनों से एसटीएफ की टीम उक्त महिला पुलिस मुलाजिम पर नजर रखे हुए थी। बुधवार को एसटीएफ की टीम के पास पुख्ता सूचना थी कि उक्त महिला पुलिस कर्मी के पास थार में नशीला पदार्थ रखा हुआ है। वर्धमान पुलिस पुलिस स्टेशन और नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने बादल रोड पर नाकाबंदी की थी। इसी दौरान लाडली चौक के पास एक काले रंग की थार को रुकने का इशारा किया तो वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें से 17.71 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।