Punjab: कालिया के आवास पर ग्रेनेड हमले के मामले में बोले भगत, लारेंस बिश्नोई कर रहा शांति भंग
चंडीगढ़, 8 अप्रैल (ट्रिन्यू)
Punjab Grenade Attack: जालंधर में वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के आवास पर हुए ग्रेनेड हमले के बाद पंजाब सरकार में मंत्री मोहिंदर भगत मंगलवार को उनके घर पहुंचे और हालचाल लिया।
मंत्री भगत ने कहा, “हम अभी कालिया से मिले, अच्छे माहौल में बातचीत हुई। पुलिस जांच कर रही है और हमें उम्मीद है कि दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।” उन्होंने पूरे घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह पंजाब की शांति को भंग करने की कोशिश है।
भगत ने इस हमले के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके पाकिस्तान कनेक्शन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "यह सच्चाई है कि पंजाब में ऐसी घटनाएं लॉरेंस बिश्नोई द्वारा पाकिस्तान से सांठगांठ करके करवाई जा रही हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को गुजरात की साबरमती जेल में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पूरी सुरक्षा में रखा गया है, लेकिन यह किसी से छिपा नहीं है कि उसके पाकिस्तान के साथ कैसे संबंध हैं और वह विदेश से बैठे अन्य गैंगस्टरों की मदद से पंजाब का माहौल बिगाड़ने की साजिश रच रहा है।
इस बीच, मनोरंजन कालिया के आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर की तलाश तेज़ कर दी गई है।