मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब में वांछित अपराधी बांग्लादेश से भारत में घुसते वक्त पकड़ा

12:56 PM Aug 18, 2021 IST

कोलकाता, 17 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

पंजाब में आपराधिक मामलों के संबंध में वांछित एक व्यक्ति को बांग्लादेश से भारत में घुसने का प्रयास करने के दौरान पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में पकड़ लिया गया। सीमा सुरक्षा बल की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। आरोपी का नाम सुल्तान दीप सिंह है और वह पंजाब के लुधियाना का निवासी है जिसे भारत लौटने का प्रयास करते हुए 16 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। बयान में कहा कि सिंह, पंजाब में चोरी तथा अन्य आपराधिक वारदातों में कथित तौर पर शामिल होने के लिए वांछित है। बयान के मुताबिक सिंह ने कहा कि वह मार्च में अवैध रूप से बांग्लादेश में घुस गया था और उसने ढाका में कुछ महीने तक ड्राइवर के तौर पर काम किया।

Advertisement
Advertisement
Tags :
अपराधीघुसतेपंजाब,बांग्लादेशवांछित