For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए बाजवा, आज का समय मांगा

05:00 AM Apr 15, 2025 IST
पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए बाजवा  आज का समय मांगा
प्रताप सिंह बाजवा। -फाइल फोटो
Advertisement

गौरव कंठवाल/ट्रिन्यू
मोहाली, 14 अप्रैल
पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा, जिन्हें उनके ‘विवादास्पद बयान’ के लिए पुलिस ने तलब किया था, ‘पूर्व प्रतिबद्धताओं’ के कारण सोमवार दोपहर को मोहाली एसपी (सिटी) के समक्ष पेश नहीं हुए। बाजवा ने कहा कि वह मंगलवार को पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस नेता को हाल ही में पंजाब में ‘50 बम’ तस्करी के बारे में बयान देने के बाद तलब किया गया था। बाजवा के खिलाफ 13 अप्रैल को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, फेज -7 में भारतीय न्याय संहिता की धारा 353 (2), 197 (1) (डी) के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसमें कथित तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा और एकता से समझौता करने वाली गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया गया था। मोहाली एसपी (सिटी) को लिखे पत्र में बाजवा ने कहा, ‘जब देर रात मेरे आवास पर समन भेजा गया, तब मैं घर पर नहीं था। 14 अप्रैल को मेरी कुछ मीटिंग पहले से ही निर्धारित हैं, जिन्हें मैं अंतिम समय में बदल नहीं सकता। इसलिए, मेरे लिए 14 अप्रैल को पेश होना संभव नहीं है। कृपया मुझे 15 अप्रैल को दोपहर 2 बजे के बाद आपके सामने पेश होने की अनुमति दें।’
फेज-7 पुलिस स्टेशन से बाहर आने के बाद, बाजवा के वकील प्रदीप विर्क ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है। रविवार को चंडीगढ़ स्थित उनके आवास पर काउंटर इंटेलिजेंस की दो सदस्यीय टीम के पहुंचने के बाद बाजवा ने कहा, ‘मेरे सूत्रों ने मुझे आगाह किया है कि पंजाब में कई बम आए हैं। 18 बम फट चुके हैं और 30-32 बमों का इस्तेमाल होना बाकी है। मेरे सूत्रों ने मुझे बताया कि मैं एक महत्वपूर्ण पद पर हूं, इसलिए मुझे सचेत रहना चाहिए। मैंने काउंटर इंटेलिजेंस के साथ पूरा सहयोग किया है और आगे भी करूंगा। हमारा काम लोगों को बचाना और पंजाब सरकार की मदद करना है। मैंने उनसे कहा है कि मैं अपने सूत्रों का खुलासा नहीं करने जा रहा हूं...’
इस बीच, कांग्रेस नेताओं ने बाजवा के खिलाफ दर्ज मामले के खिलाफ आवाज उठाई है। वे मंगलवार को सुबह 11 बजे चंडीगढ़ कांग्रेस भवन में इस मुद्दे पर विचार-विमर्श कर सकते हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोमवार को मान सरकार की आलोचना की। रमेश ने कहा, ‘पंजाब के सीएम, असुरक्षा और अक्षमता की पोटली, और भ्रष्ट आप नेतृत्व घबरा गया है और डराने, बदनाम करने और धमकाने का सहारा ले रहा है। यह काम नहीं करेगा। पंजाब में शासन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और लोगों की चिंताओं को जोरदार तरीके से उठाती रहेगी।’

Advertisement

‘झूठी, भ्रामक जानकारी फैला रहे’

पुलिस की सोशल मीडिया सेल संचालक तरनप्रीत कौर की शिकायत पर बाजवा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। तरनप्रीत ने कहा कि उन्हें फेसबुक पर एक ‘आपत्तिजनक पोस्ट’ देखने को मिली। उन्होंने शिकायत में कहा, ‘पोस्ट में बाजवा का एक बयान/साक्षात्कार है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि राज्य में 50 ग्रेनेड पहुंचे हैं, जिनमें से 18 का इस्तेमाल किया जा चुका है... साक्षात्कार जानबूझकर झूठी और भ्रामक जानकारी फैलाकर वैमनस्य पैदा करने के लिए दिया गया है, जो सार्वजनिक शांति, एकता और अखंडता को खतरे में डालता है।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement