मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सपने को साकार करने को प्रतिबद्ध : अमन अरोड़ा

04:13 AM Apr 15, 2025 IST
featuredImage featuredImage
संगरूर में सोमवार को आप के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा संविधान निर्माता डाॅ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए। -निस
संगरूर, 14 अप्रैल (निस)पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत आज सरकारी रणबीर कॉलेज में भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती जिला स्तरीय समारोह के रूप में पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाई गई। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने इस अवसर पर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर एक प्रसिद्ध विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक थे, जिनके संविधान निर्माण की बदौलत आज भारत को विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश होने का गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी दूरदर्शी सोच के कारण ही सभी को समानता का अधिकार मिला और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब की आप सरकार बाबा साहेब के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है और आज का कार्यक्रम भी उन्हीं महत्वपूर्ण कदमों का एक हिस्सा है।
Advertisement

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि आप सरकार पंजाब मंत्रिमंडल में 6 एससी मंत्रियों को शामिल करने और उन्हें सम्मान देने के साथ-साथ एजी कार्यालय में पहली बार आरक्षण अनिवार्य करने और एससी छात्रवृत्ति के परेशानी मुक्त वितरण को सुनिश्चित करने में सफल साबित हुई है।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में प्रभावशाली लोगों ने विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति की राशि भी लूट ली थी, जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी, लेकिन आम आदमी पार्टी की राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति समुदाय के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पिछली सरकारों के दौरान लंबित 460 करोड़ रुपये की राशि जारी की और नए बजट में वर्ष 2020 से पहले के ऋण भी माफ किए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान नशे पर वार के तहत पंजाब सरकार को समर्थन देते हुए सभी को नशा न करने की शपथ भी दिलाई।

Advertisement

समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा और विधायक नरिंदर कौर भारज ने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप से जुड़े विद्यार्थियों, आशीर्वाद स्कीम के लाभार्थियों, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 5 गांवों, अंतरजातीय विवाह करने वाले जोड़ों, पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास वित्त निगम के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान करने के अलावा सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग की योजनाओं की पुस्तिका भी जारी की।

 

 

 

Advertisement