आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सपने को साकार करने को प्रतिबद्ध : अमन अरोड़ा
कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि आप सरकार पंजाब मंत्रिमंडल में 6 एससी मंत्रियों को शामिल करने और उन्हें सम्मान देने के साथ-साथ एजी कार्यालय में पहली बार आरक्षण अनिवार्य करने और एससी छात्रवृत्ति के परेशानी मुक्त वितरण को सुनिश्चित करने में सफल साबित हुई है।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में प्रभावशाली लोगों ने विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति की राशि भी लूट ली थी, जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी, लेकिन आम आदमी पार्टी की राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति समुदाय के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पिछली सरकारों के दौरान लंबित 460 करोड़ रुपये की राशि जारी की और नए बजट में वर्ष 2020 से पहले के ऋण भी माफ किए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान नशे पर वार के तहत पंजाब सरकार को समर्थन देते हुए सभी को नशा न करने की शपथ भी दिलाई।
समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा और विधायक नरिंदर कौर भारज ने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप से जुड़े विद्यार्थियों, आशीर्वाद स्कीम के लाभार्थियों, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 5 गांवों, अंतरजातीय विवाह करने वाले जोड़ों, पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास वित्त निगम के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान करने के अलावा सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग की योजनाओं की पुस्तिका भी जारी की।