मलेरकोटला मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द शुरू होगा : डॉ. बलबीर सिंह
संगरूर, 14 अप्रैल (निस)पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि मलेरकोटला में बनने वाले मेडिकल कॉलेज को चुनाव से पहले चालू कर दिया जाएगा। अगले दो माह में इसका निर्माण कार्य शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। वे सोमवार को मालेरकोटला जिला अस्पताल में विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के लिए पहुंचे थे।
उन्होंने बताया कि मलेरकोटला में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 38 एकड़ भूमि प्राप्त कर ली गई है तथा आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है। आशा है कि अगले दो माह में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना से क्षेत्र की तात्कालिक आवश्यकता पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के निर्माण से क्षेत्र के 10 लाख से अधिक लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी तथा हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का लक्ष्य चुनाव से पहले मेडिकल कॉलेज को चालू करना है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने मलेरकोटला जिले में 20 डाक्टरों की तैनाती की है ताकि इस नवगठित जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत किया जा सके। जिला अस्पताल का भी उन्नयन किया जा रहा है। उन्होंने वादा किया कि मलेरकोटला जिले को जल्द ही 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एम्बुलेंस) उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न संस्थाएं समाज की दिशा और दशा बदलने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं।
पंजाब सरकार नशे के दलदल में फंसे युवाओं को बाहर निकाल कर उन्हें पुनः अपने पैरों पर खड़ा करेगी। उन्होंने गैर सरकारी संगठनों से अपील की कि वे मलेरकोटला में उच्च स्तरीय नशा मुक्ति केंद्र-सह-पुनर्वास केंद्र चलाने के लिए सहयोग प्रदान करने हेतु आगे आएं। इस केंद्र को खोलने के लिए उन्होंने उपायुक्त विराज तिड़के को उपयुक्त स्थान तलाशने को कहा।
अस्पतालों में गुंडागर्दी नहीं होगी बर्दाश्त
पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हुई दो घटनाओं के बाद पंजाब सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। भविष्य में भी ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। गौरतलब है कि डेराबस्सी अस्पताल में बीते दिनों दो गुटों में हिंसक झड़प हुई थी। इससे पहले उन्होंने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ मालेरकोटला हलके के विधायक डॉ. जमील उर रहमान, अमरगढ़ हलके के विधायक प्रोफेसर जसवन्त सिंह गज्जनमाजरा और अन्य मौजूद थे।