वाहन पलटा, एक छात्र की मौत, एक गंभीर घायल
हथीन, 26 मार्च (निस)
टाटा-407 गाड़ी पलटने से एक छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। घायल छात्र का ट्रामा सेंटर में उपचार किया जा रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। अभी तक चालक को अरेस्ट नहीं किया गया है। गांव सांपनकी निवासी जाकिर ने बताया कि उसका भतीजा साहिब बिछपुरी गांव के स्कूल में केजी में पढ़ता है। मंगलवार को साहिब अपने साथी वसीम सहित 7 छात्रों के साथ बिछपुरी से जाने के लिए टाटा-407 में बैठ गए। लापरवाही और तेज स्पीड में चालक से अनियंत्रित होकर टाटा 407 पलट गई। साहिब और वसीम उसके नीचे दब गए जबकि अन्य छात्र उछल कर दूर जा गिरे। वाहन के नीचे दब जाने से साहिब की मौत हो गई और वसीम गंभीर तौर पर घायल हो गया। घायल का ट्रामा सेंटर में उपचार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव पारिवारिक सदस्यों को सौंप दिया। पुलिस ने गांव सांपनकी निवासी टाटा 407 के चालक जाकिर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।