जन समस्याओं के समाधान के लिए पार्षद ने लॉन्च किया एप
फरीदाबाद, 30 मार्च (हप्र)
वार्ड- 36 से निर्विरोध पार्षद चुने गए कुलदीप साहनी ने एक ऐसी एप लॉन्च की, जिससे वार्ड के लोग अपनी जनसमस्याओं को सीधे उन तक न केवल पहुंचा सकेंगे बल्कि उनके समाधान को लेकर जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। सेक्टर-12 में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने इस एप को लांच किया गया। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि कुलदीप साहनी द्वारा किया गया यह कार्य अन्य पार्षदों को भी प्रेरणा देगा। उन्होंने कहा कि इस ऐप के जरिए न केवल लोग अपनी समस्याएं पार्षद तक पहुंचा सकेंगे बल्कि सीधे पार्षद से जुड़कर वार्ड के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा सकेंगे। इस मौके पर कुलदीप साहनी ने कहा कि इस एप का उद्देश्य है कि वह अपने वार्ड की हर समस्या का समाधान करें और लोगों को परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि इस ऐप को शुरु करने में उनकी पूरी टीम का सहयोग रहा है जिसके लिए वे उनका आभार व्यक्त करते हैं। वार्ड 36 में जगह-जगह क्युआर कोड चिपकाए जाएंगे जिन्हें स्कैन करके पेज खोलकर पर लोग अपनी संबंधित समस्या को उन तक पहुंचाएंगे।