भूपानी में ज्वेलरी शॉप से आभूषण चुराने के मामले में महिला काबू
08:04 AM Apr 03, 2025 IST
फरीदाबाद (हप्र)
Advertisement
क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने एक ज्वेलरी शॉप से आभूषण चोरी के मामले में महिला राकेश निवासी गांव शिकंदराबाद जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश हाल गांव नथूपुरा दिल्ली को नन्द नगरी दिल्ली से काबू किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिवेश निवासी डबुआ कॉलोनी ने थाना भूपानी में शिकायत दी थी कि भूपानी में उसकी ज्वेलरी शॉप है। 19 मार्च को पत्नी ज्वेलरी शॉप पर थी तो 2 महिलाएं आईं और ज्वेलरी देखने के बहाने आभूषण चुरा ले गईं। थाना भूपानी में मामला दर्ज किया गया। महिला आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड लिया है। मामले में आरोपी विनय को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
Advertisement
Advertisement