जानकार बनकर पैसे ठगने का आरोपी गिरफ्तार
नारनौल (हप्र)
जान-पहचान वाला बनकर पैसे ठगने के मामले में कार्रवाई करते हुए महाबीर चौकी की पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मूसा खा वासी गोधाला थाना पुनहाना जिला मेवात के रूप में हुई। केशव नगर नारनौल की रहने वाली शिकायतकर्ता ने पुलिस में ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि उसके पास एक कॉल आई, कॉल करने वाले ने शिकायतकर्ता के पापा का दोस्त बताकर पैसे मांगे, पहले उसने शिकायतकर्ता के खाते में 30 हजार रुपये भेजे जो फ्राड थे, साइबर ठग ने ने 30 हजार रुपये में से 15 हजार रुपये भेजने को कहा। उसने फिर से नकली 30 हजार रुपये की राशि मे खाते मे भेजी और दूसरे अकाउंट नंबर पर भेजने को कहा। फिर साइबर जालसाज ने 40 हजार की नकली राशि भेजी, जिसमे से कुछ रुपये वापस भेजने को कहा। शिकायतकर्ता ने देखा कि यह सारा पैसा उसके अकाउंट से कट रहा था और साइबर ठग ने कहा कि पैसा उनके पास आ नहीं रहा। साइबर जालसाजों ने शिकायतकर्ता के साथ 51 हजार पांच सौ रुपये की ठगी की। इसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस में इसकी शिकायत दी जिस पर आरोपी को धर लिया।