ब्राजील में झज्जर के हितेश ने मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण
10:21 AM Apr 09, 2025 IST
Advertisement
झज्जर, 8 अप्रैल (हप्र)
ब्राजील में विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में झज्जर के गांव जहांगीरपुर के हितेश गुलिया ने स्वर्ण पदक जीता है। परिवार के लोग अब उनकी स्वदेश वापसी का इंतजार कर रहे है। हितेश के पिता सत्यवान ने बताया कि उसकी जीत से परिवार और गांव में खुशी की लहर है। मां शर्मिला ने कहा कि हितेश को दाल चूरमा बहुत पसंद है और उसका स्वागत यही खिला कर करेंगे। सत्यवान ने बताया कि बचपन में हितेश का वजन बहुत ज्यादा था, जिसे कम करने और शारीरिक अभ्यास के लिए एक एकेडमी में भर्ती कराया था। यहां उसके कोच हितेश की मेहनत का ही परिणाम है कि उसने यह मुकाम हासिल किया। हितेश तीन बार स्टेट चैंपियन रह चुका है और वर्तमान में वह नेवी में बतौर सिपाही कार्यरत है। हितेश को देश के लिए ओलंपिक खेलना है और इसी की तैयारी में वह जुटा हुआ है।
Advertisement
Advertisement