मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Gurugram News : गुरुग्राम में हीरो इलेक्ट्रिक शोरूम के बेसमेंट में आग से जले कई दोपहिया वाहन, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

05:24 PM Apr 03, 2025 IST

गुरुग्राम, 3 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

Gurugram News : अशोक विहार में गुरुवार को हीरो कंपनी के ई-बाइक शोरूम में आग लग गई। आग लगने से वहां रखे काफी ई-स्कूटी और बाइक जलकर खाक हो गईं। बताया जा रहा है कि आग की यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। गुरुवार को दमकल विभाग के अधिकारी ने नरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे ईवी शोरूम में आग लगने की सूचना मिली थी। तुरंत ही गाडिय़ां मौके पर भेजी और आग बुझाने काम शुरू किया गया।

जानकारी के अनुसार सेक्टर-5 से पालम विहार के बीच कैनविन पॉलीक्लीनिक से थोड़ा आगे अशोक विहार के सामने युवान ऑटो मोबाइल के नाम से हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटी व बाइक का शोरूम है। गुरुवार की सुबह बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग पूरे बेसमेंट में रखी स्कूटियों में फैल गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

Advertisement

ऊपर की मंजिल पर कर्मचारियों को धुआं व आग की लपटें दिखाई दीं तो आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। सूचना पाकर दमकल विभाग के कर्मचारी गाडिय़ां लेकर आग बुझाने पहुंचे। आग तब तक विकराल रूप धारण कर चुकी थी। शोरूम में काफी संख्या में बैट्री भी रखी थीं। बैट्रियों में धमाका होने से बच गया, नहीं तो और बड़ा हादसा हो सकता था। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।

ई-स्कूटी शोरूम के संचालक आयुष ने बताया कि उनके शोरूम के बिजली के मीटर में दिक्कत थी। इस बाबत उन्होंने बिजली निगम को ई-मेल करके मीटर बदलने के लिए गुहार लगा रखी थी। बुधवार को भी वे बिजली निगम के कार्यालय में गए थे और फिर से शिकायत की। बिजली निगम की तरफ से मीटर बदलने को लेकर कोई पहल नहीं की गई। गुरुवार को शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हो गया। अगर बिजली निगम उनकी शिकायत पर गौर करता तो यह हादसा और नुकसान होने से बच जाता।

उन्होंने कहा कि करीब दो दर्जन स्कूटी जलकर राख हो गई हैं। फायर अधिकारी नरेंद्र सिंह के मुताबिक सुबह साढ़े नौ बजे उन्हें यहां शोरूम में आग की सूचना मिली थी। तुरंत ही गाडिय़ों को रवाना कर दिया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को और ज्यादा फैलने से रोका।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsElectricity CorporationGurugramGurugram KhabarGurugram NewsGurugram Showroom Fireharyana newsHero Electric ShowroomHindi Newslatest newsshort circuitदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार