मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

देशभर में 80.12 करोड़ की साइबर ठगी के 13 आरोपी किए गिरफ्तार

08:06 AM Apr 03, 2025 IST

गुरुग्राम, 2 अप्रैल (हप्र)
स्थानीय पुलिस द्वारा पूरे भारत में लगभग 80 करोड़ 12 लाख रुपयों की ठगी के संबंध में 13 आरोपी काबू किए हैं। गुरुग्राम पुलिस ने ये खुलासा देशभर के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज 8369 शिकायतों में किया है। सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दिवान ने बुधवार को जानकारी दी कि आरोपियों के खिलाफ हरियाणा में दर्ज 18 केसों में से 6 केस गुरुग्राम के 2 पुलिस थानों में दर्ज हैं। गुरुग्राम साइबर अपराध पुलिस थानों की टीमों द्वारा 13 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें आरोपी अतुल कुमार निवासी दानिश नगर जिला भोपाल, रोहित व मुकीम उर्फ मोनू चौधरी के अलावा यतिन पाठक, राहुल, मुनेश, आदित्य चतुर्वेदी व अविनाश शर्मा पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने काबू किया। आरोपी रामप्रकाश निवासी चरोरा जिला बुलंदशहर, आरोपी मुजम्मिल निवासी नसरुल्लापुर जिला सहारनपुर तथा नीलोफर, अभिषेक कुमार मिश्रा व हर्षित शुक्ला को पुलिस थाना साइबर अपराध दक्षिण गुरुग्राम की टीमों ने गिरफ्तार किया है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद किए 10 मोबाइल फोन व 6 सिम कार्ड का इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर से जांच/डाटा का अवलोकन कराया गया। इस दौरान पता चला कि आरोपियों के विरूद्ध देशभर में लगभग 80 करोड़ 12 लाख रुपयों की ठगी करने की 8369 शिकायतें और 327 केस दर्ज हैं। इन केसों में से 18 केस हरियाणा में दर्ज हैं।

Advertisement

Advertisement