मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक ने धारूहेड़ा में महाराणा प्रताप पार्क के मुख्य गेट का उद्घाटन किया

07:58 AM Mar 31, 2025 IST
featuredImage featuredImage
रेवाड़ी के धारूहेड़ा में रविवार को महाराणा प्रताप पार्क के मुख्य गेट का उद्घाटन करते विधायक लक्ष्मण सिंह यादव। -हप्र

रेवाड़ी, 30 मार्च (हप्र)
रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने रविवार को धारूहेड़ा में बनाए गए वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप पार्क के मुख्य गेट का फीता काटकर उद्घाटन किया। राजपूत सभा धारुहेड़ा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजकों की ओर से मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मण यादव का पगड़ी व फूलमालाओं के साथ जोरदार अभिनंदन किया गया।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि राजपूतों के शौर्य गाथाएं आज भी सभी की जुबां पर हैं। राजपूत समाज के असंख्या शूरवीरों ने भारत माता के लिए अपनी कुर्बानियां दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास के ध्येय के साथ बिना भेदभाव विकास करा रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बार बजट सत्र में क्षेत्र की बड़ी मांगों व समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाया। जिसमे धारुहेड़ा से जुड़ी मैसानी बैराज के पानी की समस्या, धारुहेड़ा के सरकारी अस्पताल का दर्जा बढ़ाने तथा अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित किए जाने तथा धारुहेड़ा को उपमंडल का दर्जा दिए जाने की मांगे भी प्रमुख रही हैं। राजपूत सभा के धारूहेड़ा के अध्यक्ष सेवानिवृत सूबेदार मेजर चरण सिंह ने बताया कि करीब छह माह पहले बैठक करके समाज के लोंगो ने इस पार्क के गेट बनाने की बात रखी थी। इसी के चलते राजपूत समाज की ओर से यह गेट बनवाया गया है। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने धारूहेडा में विकास कार्यों के लिए डेढ़ लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर धारूहेड़ा नपा चेयरमैन कंवर सिंह यादव, नरेश चौहान, अजय कांटीवाल, किसान मोर्चा के अध्यक्ष अशोक कोसलिया, इंद्रपाल मुकदम, दीपक मंगला, संजय सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement