मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्वास्थ्य हमारे जीवन की अहम आवश्यकता : शैफाली सिंगला

07:59 AM Mar 31, 2025 IST
featuredImage featuredImage
फरीदाबाद में रविवार को ह्यूमन लीगल एंड क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में जांच करवाती पार्षद शैफाली सिंगला। -हप्र

फरीदाबाद, 30 मार्च (हप्र)
स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज की स्थापना कर सकता है। हर व्यक्ति स्वस्थ और निरोगी रहे इसके लिए धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए। यह बात नवनिर्वाचित पार्षद शैफाली सिंगला ने ह्यूमन लीगल एंड क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन एवं बत्रा अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में बाढ़ मोहल्ला स्थित नवोदय सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल में लगाए गए नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने ह्यूमन लीगल आर्गेनाइजेशन की तारीफ करते हुए कहा कि संस्था महिलाओं के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा एवं प्रशिक्षण जैसे सुविधाएं उपलब्ध करवाकर समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ चुकी है। इसके लिए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव राधिका बहल बधाई के पात्र है। कार्यक्रम में बतरा अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डाक्टर मीनू ने शिविर में 4 दर्जन से अधिक महिलाओं के साथ परामर्श करते हुए उनकी तकलीफों को दूर करने का प्रयास किया। ह्यूमन लीगल क्राइम एंड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन की राष्ट्रीय महासचिव राधिका बहल ने सबका का स्वागत किया। इस अवसर पर संस्था की टीम ने सुनीता, प्रिया चौपडा, कोमल, शिवानी ने शिविर को सफल बनाने के लिए सफल प्रयास किया। कार्यक्रम में गौरव पाराशर, टीटू मल्होत्रा, कपिल पाराशर, श्रेय पाराशर ने भी हिस्सा लिया।

Advertisement

Advertisement