मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कारोबारियों से करते थे वसूली, गैंग के 3 गिरफ्तार

01:09 PM Aug 18, 2021 IST

मोहाली, 17 अगस्त (निस)

Advertisement

पुलिस ने बंबीहा गैंग के 3 सरगर्म गैंगस्टरों को 2 पिस्टल व 9 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया हैं। बंबीहा गैंग में शामिल ये गैंगस्टर जाली आईडी से नंबर जनरेट कर सोशल मीडिया पर धमकियां देते थे व कत्ल करने के बाद जिम्मेवारी लेते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनदीप सिंह धालीवाल, जसविंदर सिंह उर्फ खट्टू व अर्षदीप सिंह उर्फ अर्ष के रूप में हुई है जिसे सीआईए स्टाफ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 13 अगस्त को गिरफ्तार किया था। उक्त आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी खरड़ में मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार गैंगस्टरों को अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सिटी खरड़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गौरव पटियाल उर्फ लक्की व उसके भाई सौरव पटियाल उर्फ विक्की निवासी हाउस नंबर -7 न्यू कॉलोनी खुड्डा लहौरा चंडीगढ़, जसविंदर सिंह उर्फ खट्टू व मंदीप सिंह धालीवाल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बंबीहा नाम का एक गैंग बनाया हुआ है। जो नाजायज हथियार अपने पास रखते हैं।

म्युजिक कंपनियों में लगाते थे पैसा : बंबीहा गैंग के सदस्य अपने नेटवर्क को चलाने के लिए उद्योगपतियों व कारोबारियों से फिरौती मांगते थे। इस रकम से वह 2 म्युजिक कंपनियों में पैसा लगाते थे। दूसरे गायकों से जबरन कम कीमत पर गाने लेकर अपनी बनाई हुई कंपनियों जैसे ठग लाइफ व गोल्ड मीडिया में चलाते थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कारोबारियोंगिरफ्तार,वसूली