मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गाड़ियों की ईसीएम प्लेट चोरी करने के मामले में दो गिरफ्तार

07:34 AM Apr 04, 2025 IST
सांकेतिक फोटो

रेवाड़ी, 3 अप्रैल (हप्र)
चौकी गढ़ी बोलनी पुलिस ने कम्पनी की वर्कशॉप से गाड़ियों की ईसीएम प्लेट चोरी करने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला अलवर के गांव थोडेदार का बास निवासी कामिल व समशुदिन उर्फ समुन के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया की धारूहेड़ा निवासी कैशवन रोडवेज लिमिटेड कम्पनी के एचआर हेड दीपेश सोनी ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी कम्पनी की गाड़ियों की रिपेयरिंग का काम गांव रालियावास स्थित कम्पनी की वर्कशाप में किया जाता है। 13 जुलाई, 2023 को अज्ञात व्यक्ति कम्पनी की वर्कशाप की पार्किंग से पांच गाड़ियों की ईसीएम प्लेट चोरी करके ले गये। इस पर पुलिस ने थाना कसौला में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त तीन आरोपी तोफीक, रफीक व मुजिम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गाड़ियों की तीन ईसीएम प्लेट बरामद कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को कामिल व समशुदिन उर्फ समुन को भी गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Advertisement

Advertisement