बॉक्सिंग में नाम कमा रहीं 2 बच्चों की मां चेतना सैनी, कई मेडल जीते
गुरुग्राम, 7 अप्रैल (हप्र)
गुरुग्राम की महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी चेतना सैनी बॉक्सिंग में नाम कमा रही हैं। दो बच्चों की मां चेतना ने राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिताओं में खुद को साबित करके दिखाया है। चेतना अपने इस सफर में अपने ससुरालजनों की अच्छी सोच को महत्वपूर्ण मानती हैं। चेतना सैनी की उपलब्धियों पर गुरुग्राम सैनी युवा जागृति मंच ने उन्हें सम्मानित किया। सैनी युवा जागृति मंच की ओर से संरक्षक सूबे सिंह सैनी, सलाहकार महावीर सैनी, संगठन सचिव गौतम सैनी, प्रधान गगनदीप सैनी, कुलवंत सैनी, केशव व विकास उनके आवास पर पहुंचे।
साउथ सिटी क्षेत्र स्थित गांव सिलोखरा की बहु चेतना के पति गोपाल सैनी बिजनेसमैन हैं। परिवार ने उन्हें इस खेल में भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। चेतना सैनी ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार के साथ गुरुग्राम की बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण सैनी, कोच धर्मबीर ठाकरान व विजय गौड़ को दिया, जिन्होंने हर समय उन्हें इस खेल में सहयोग व प्रशिक्षण दिया।
2008 में शुरू की बॉक्सिंग, खेलो इंडिया में जीता ब्रॉन्ज मेडल
चेतना ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2008 में बॉक्सिंग की शुरुआत की थी, 2012 तक जूनियर नेशनल चैंपियनशिप खेली। इसके बाद उनकी शादी हो गई। शादी के बाद उन्होंने खेल को ब्रेक दे दिया। अब 2 बेटे हैं। एक 10 साल का व एक 9 साल का। शादी के 5 साल बाद बच्चों की परवरिश करते हुए उन्होंने फिर से खेल की शुरुआत की। वर्ष 2024 में ग्रेटर नोएडा में खेलो इंडिया में ब्रॉन्ज मेडल जीता। 4 साल पहले हरिद्वार में हुई नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। वर्ष 2021, 2022 व 2023 में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीते। वर्ष 2023 में कैथल में हुए खेल महाकुंभ में गोल्ड मेडल जीता। चेतना सैनी हाल ही में हैदराबाद में प्रोफेशनल बॉक्सिंग में खेलकर लौटीं। इससे पहले हुए खेलो इंडिया के तहत अमेचर ओपन टूर्नामेंट में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता। गुरुग्राम में जीएमडीए की ओर से हुई खेल प्रतियोगिता में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता। प्रतियोगिता में उन्हें बेस्ट बॉक्सर का खिताब भी दिया गया।