मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी पति की हत्या की साजिश

07:58 AM Apr 05, 2025 IST

बठिंडा, 4 अप्रैल (निस)
मुक्तसर साहिब जिले के गांव कोटभाई में हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली। इस हत्याकांड में हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी निकला, जिसने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।
आज मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसएसपी डॉ. निखिल चौधरी ने बताया कि 2 अप्रैल सुबह 8 बजे पुलिस को कोटभाई में दुकानदार 48 वर्षीय राजेश कुमार उर्फ काली वर पुत्र टेक चंद की हत्या की सूचना मिली। हत्या उसके पेट और गले में बर्फ तोड़ने वाले सूए से वार कर की गई थी। घटना के बाद उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी थी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीमों के प्रयास से 48 घंटे के भीतर पुलिस ने 5 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में पता चला कि राजेश की पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे। राजेश इन संबंधों में बाधा बन रहा था, इसलिए पत्नी ने अपने प्रेमी, अपनी बहन और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई। उनकी पहचान सुखवीर सिंह उर्फ सुक्खा निवासी कोटभाई, नवदीप सिंह उर्फ लवी निवासी कोटभाई, तरसेम सिंह उर्फ सेमा निवासी गांव देसू माजरा जिला सिरसा हरियाणा, रजनी (मृतक की पत्नी) निवासी कोटभाई और पिंकी (मृतक की साली) निवासी करनाल के रूप में हुई।

Advertisement

Advertisement