पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी पति की हत्या की साजिश
बठिंडा, 4 अप्रैल (निस)
मुक्तसर साहिब जिले के गांव कोटभाई में हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली। इस हत्याकांड में हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी निकला, जिसने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।
आज मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसएसपी डॉ. निखिल चौधरी ने बताया कि 2 अप्रैल सुबह 8 बजे पुलिस को कोटभाई में दुकानदार 48 वर्षीय राजेश कुमार उर्फ काली वर पुत्र टेक चंद की हत्या की सूचना मिली। हत्या उसके पेट और गले में बर्फ तोड़ने वाले सूए से वार कर की गई थी। घटना के बाद उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी थी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीमों के प्रयास से 48 घंटे के भीतर पुलिस ने 5 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में पता चला कि राजेश की पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे। राजेश इन संबंधों में बाधा बन रहा था, इसलिए पत्नी ने अपने प्रेमी, अपनी बहन और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई। उनकी पहचान सुखवीर सिंह उर्फ सुक्खा निवासी कोटभाई, नवदीप सिंह उर्फ लवी निवासी कोटभाई, तरसेम सिंह उर्फ सेमा निवासी गांव देसू माजरा जिला सिरसा हरियाणा, रजनी (मृतक की पत्नी) निवासी कोटभाई और पिंकी (मृतक की साली) निवासी करनाल के रूप में हुई।