अनाज मंडी प्रधान व मार्किट कमेटी के चेयरमैन में तीखी तकरार
राजपुरा, 13 अप्रैल (निस)
मार्किट कमेटी में आज उस समय माहौल तनावपूर्व हो गया जब अनाज मंडी के आढ़तियों ने इक्ट्ठे हो कर मार्किट कमेटी के दफ्तर में चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी करते हुये आढ़तियों को तंग करने का अारोप लगाते हुये चेयरमैन को पद से हटाने की मांग करने लगे। दूसरी ओर चेयरमैन ने सब्जी मंडी में फड़ीवालों की जगह पर अनाज मंडी के आढ़तियों द्वारा कब्जा करने व कुछ आढ़तियों की ओर से तोल में बोरियों में ज्यादा अनाज भरने के बाद पकड़े जाने का पर कार्रवाई करने से आढ़तियों में बौखलाहट होने के अारोप लगाये। इस बीच चेयरमैन ने कुछ आढ़तियों की ओर से उनके समर्थक व नजदीकी साथी के साथ कथित तौर पर धक्का-मुक्की करने के अारोप लगाये। इस मौके पर आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान दविंदर बैदवान ने बताया कि सब्जी मंडी के आढ़तियों व अनाज मंडी के आढ़तियों को परेशान किया जा रहा है। इस अवसर पर मार्किट कमेटी के चेयरमैन दीपक सूद ने बताया कि बीते दो दिनों से मार्किट कमेटी के सचिव की ओर से आढ़ती की दुकानों के तोल की जांच की गई जहां 3 दुकानों पर तोल में फर्क आया है। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में फड़ीवालों की जगह पर गेहूं की फसल कुछ आढ़तियों की ओर से रखने पर जब मना किया तो प्रधान मुझे धमकाने लगे। चेयरमैन ने कहा कि उनकी बात की रिकार्डिंग मेरे पास है, जो मैंने मुख्यमंत्री को भेज दी है। उन्होंने कहा कि नियमों के विपरीत जो कार्य करेगा, उस पर बनती कार्रवाई की जायेगी।