आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
मोहाली, 13 अप्रैल (हप्र)
आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले तीन आरोपियों को मटौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब व सन राइजर हैदराबाद क्रिकेट टीमों के मैच पर सट्टा खिला रहे थे। आरोपियों की पहचान आशु गर्ग उर्फ अभिषेक गर्ग निवासी गली गंगा राम बठिंडा व अंकित सिंगला निवासी सोही होम ढकौली और नरेश कपूर निवासी सेक्टर-69 के रुप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ मटौर थाने में बीएनसस की धारा 318(4), गैंमब्लिंग एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया हे। आरोपियों से 12 मोबाइल फोन, 4 लैपटाप, 47 हजार कैश, 800 यूएस डॉलर, दो हजार दिराम (दुबई), दो एलईडी, दो कारें बरामद की हैं।
एसएचओ मटौर कुलवंत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते है और भोले भाले लोगों को गुमराह कर मैच में पैसे लगाकर करोड़ों रुपये वसूल रहे हैं। वह एक घर में सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने सूचना के आधार पर उक्त जगह रेड की और मौके पर तीन लोगों को मोबाइल फोन, 4 लैपटाप, 47 हजार कैश, 800 यूएस डॉलर, दो हजार दिराम (दुबई), दो एलईडी सहित गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी पिछले लंबे समय से मैच में सट्टा खिलाने का काम कर रहे थे।