मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शादी के 9 वर्ष बाद भी बच्चा न होने पर महिला को सुसराल वालों ने पीटकर मार डाला, सास गिरफ्तार

08:28 AM Apr 14, 2025 IST
featuredImage featuredImage

लुधियाना, 13 अप्रैल (निस)
शहर के थाना पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले इयाली खुर्द क्षेत्र में बच्चा न होने पर एक 29 वर्षीय महिला की कथित रूप से पीटकर हत्या कर दी गई है। मृतका के पिता झब्बा सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने उनके विरोध के बावजूद कोर्ट मैरिज करवाई थी। बच्चा न होने पर उसकी बेटी को अक्सर ससुराल वाले पीटते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि गत‍् शनिवार को उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। उसने बताया कि शिवानी का पति, सास और उनका दामाद उसे अक्सर बच्चा न होने के कारण उसे मानसिक और शारीरिक यातनाएं देते रहते थे। उसकी बेटी ने उसे फोन पर बताया था कि उसका पति, सास और उनका दामाद उसको बुरी तरह से पीट रहे है। अचानक शिवानी के पति ने उससे फोन छीन लिया और उस द्वारा उसे जान से मारने की धमकी देना भी सुनाई दिया। शनिवार को उसकी बेटी की सास ने फोन करके उन्हें कहा कि उनकी बेटी ने पेड़ के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पिता ने कहा कि उन्होंने अपने स्तर पर जब जांच करवाई तो पता चला है कि आरोपियों ने रात के समय उसकी बेटी की पिटाई और‌ उसकी चीखें पड़ोसियों नें भी सुनी थी। थाना प्रभारी नें बताया कि उसकी सास को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पति अभी फरार है।

Advertisement

Advertisement