सीएम मान ने परिवार के साथ गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में टेका माथा
संगरूर, 13 अप्रैल (निस)
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अपने परिवार के साथ बैसाखी के अवसर पर गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में प्रार्थना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की और खालसा पंथ के स्थापना दिवस के अवसर पर सभी पंजाबियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अपनी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर मान के साथ गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब पहुंचे, जहां दोपहर को नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के चरण स्पर्श हुए थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा प्रबंधन को निशान साहिब के वस्त्र बदलने के लिए हाइड्रोलिक मशीन लगाने को भी कहा ताकि वस्त्र बदलते समय तार आदि टूटने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। मुख्यमंत्री ने निशान साहिब की विरासत के लिए भी सेवा की। इस अवसर पर उन्होंने किसी भी प्रकार की राजनीति पर बात करने से इनकार कर दिया।