मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

31 मार्च से चंबा प्रवास पर रहेंगे विधानसभा अध्यक्ष

06:37 AM Mar 31, 2025 IST
featuredImage featuredImage

चंबा, 30 मार्च (निस)
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 31 मार्च से चंबा जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस संदर्भ में विधानसभा विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि कुलदीप सिंह पठानिया 1 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे वन विश्रामगृह मामुल-घटासनी में केएफडब्ल्यू परियोजना के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली ग्राम वन प्रबंधन समितियों तथा डलहौजी वन मंडल के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सामुदायिक सदस्यों और कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे तथा दोपहर बाद 4 बजे ग्राम पंचायत ककीरा में सामुदायिक पुस्तकालय का लोकार्पण भी करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया अपने प्रवास कार्यक्रम की निरंतरता में 3 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे ग्राम पंचायत ढलोग में धराड़ संपर्क मार्ग तथा दोपहर बाद 3:30 बजे ग्राम पंचायत बगढ़ार के तहत गगडुणा संपर्क मार्ग का शिलान्यास करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष 4 अप्रैल को बचत भवन चम्बा में बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर बैठक की अध्यक्षता करेंगे। विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि विस अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 5 अप्रैल को चुवाड़ी में आयोजित होने वाले किसान मेले में मुख्य अतिथि शामिल होंगे तथा जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पठानिया इसी तरह 6 अप्रैल को दोपहर ग्राम पंचायत परछोड़ के नड्डल गांव में उठाऊ सिंचाई योजना का लोकार्पण करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष 7 अप्रैल को सिहुंता से शिमला को प्रस्थान करेंगे।

Advertisement

Advertisement