पुलिस जिला बद्दी की मासिक अपराध समीक्षा बैठक में कई मुद्दों पर मंथन
बीबीएन, 2 अप्रैल (निस)
पुलिस जिला बद्दी की मासिक अपराध समीक्षा बैठक पुलिस अधीक्षक सभागार बद्दी में जिला पुलिस कप्तान विनोद धीमान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें जहां लंबित मामलों पर चर्चा हुई वहीं अपराधों पर नकेल कसने के निर्देश जिले के अधिकारियों को दिए गए। पुराने मामलों को शीघ्रता से हल करने के लिए नई ऊर्जा से काम करने की सलाह एसपी बद्दी ने दी।
बैठक में अशोक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीएसपी अभिषेक और थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम लाल (मानपुरा), निरीक्षक राकेश रॉय (नालागढ़), निरीक्षक देव राज (बद्दी), उप-निरीक्षक चमन लाल (बरोटीवाला), उप निरीक्षक सुशील धीमान (महिला थाना) , सहायक उप निरीक्षक धनवीर सिंह (रामशहर) और अन्य पुलिस इकाई प्रमुखों ने हिस्सा लिया। बैठक में गंभीर अपराधों और अनसुलझे मामलों की समीक्षा की गई वहीं विगत माह में हुए गंभीर अपराधों और अनसुलझे मामलों की प्रगति पर चर्चा की गई व त्वरित समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।
एसपी बद्दी विनोद धीमान ने कहा कि नशा तस्कारों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने चिट्टे जैसे नशे को लेकर जन जागरूकता अभियान को तेज करने पर जोर दिया और पंचायतों के माध्यम से नशा उन्मूलन की बात दोहराई।
एसपी ने पुलिस जिला बद्दी के अधीनस्थ अधिकारियों को साफ कहा कि जिन मुकदमों में जांच लंबित है, उन्हें जल्द निपटाया जाए ताकि लोगों को सुलभ प्रारंभिक न्याय मिल सके। थाना प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्र से जुड़े राज्य की पुलिस से परस्पर संबंध स्थापित करने के लिए निर्देश दिए गए।