फिर रंग लाई जेबीटी टीचर की मेहनत, इस बार नवोदय में 42 छात्रों का चयन
सोलन, 2 अप्रैल (निस)
सोलन जिले की नौणी यूनिवर्सिटी के साथ लगते प्राथमिक स्कूल शमरोड़ में तैनात जेबीटी अध्यापक शशिपाल शर्मा की मेहनत फिर रंग लाई है। इस वर्ष भी शशिपाल शर्मा की नवोदय के लिए दी गई फ्री ऑनलाइन कोचिंग की बदौलत 42 छात्रों का चयन हुआ है। ऑनलाइन क्लास में हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर के छात्रों ने भाग लिया था। इनमें से 42 छात्रों काे सफलता मिली। जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा-2025 के लिए अध्यापक शशिपाल शर्मा ने गत वर्षों की भांति 5 सितंबर, 2024 से लगातार ऑनलाइन माध्यम से निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया। इन कक्षाओं का शुभारंभ प्रारंभिक शिक्षा संयुक्त निदेशक हिमाचल प्रदेश बाबूराम शर्मा ने किया था। इनकी ऑनलाइन कोचिंग कक्षा में हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ 8 राज्यों से कुल 623 छात्रों ने भाग लिया।
इन छात्रों का हुआ चयन : शशिपाल शर्मा की फ्री ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से इस बार 12 छात्र-छात्राएं नवोदय विद्यालय कुनिहार (सोलन) के लिए चयनित हुए। इनमें देवांश ठाकुर ,काव्या, हर्षित, शानवी ,शुभम, महक, ध्रुवी ठाकुर, रोहन कुमार, सत्यम राज, वर्षा शांडिल, गुंजन, जय कश्यप सोलन जिले के नवोदय विद्यालय कुनिहार में प्रवेश लेंगे। इनके अलावा बिलासपुर जिले से नव्या, आदित्य व ऊना जिला से शुभम, आरव, आर्यन व हमीरपुर जिले से कार्तिक, हर्षित, नंदिनी शर्मा, प्रणव, अर्णव, कृतिका, अर्णव ठाकुर व कांगड़ा जिले से सान्वी, वान्या शर्मा, शेफाली, रियांश चौधरी, विहान, हर्षिता के अलावा चार छात्र पंजाब से, दो हरियाणा से, तीन राजस्थान से व पांच उत्तर प्रदेश से चयनित हुए हैं।
शशिपाल शर्मा नवोदय कोचिंग के साथ-साथ छात्रों को एससीईआरटी द्वारा संचालित स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप का प्रशिक्षण भी प्रदान करते हैं। इससे इस वर्ष 12 छात्रों हितैषी भारद्वाज, समीर सिंह, वृंदा कंवर, देवांश, जिज्ञासा, सचिन, सीरत, अन्वी, तृषा, भारती, स्वस्ति शर्मा, सूर्यादित्य सिंह वैष्णवी का चयन हुआ है। छात्रों के अभिभावकों ने शशिपाल शर्मा व उनके सहयोगी प्रदीप शर्मा के इन प्रयासों की है।