हिमाचल प्रदेश में भर्ती निदेशालय का होगा गठन
शिमला, 2 अप्रैल (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में भर्ती निदेशालय का गठन होगा। भर्ती निदेशालय के गठन को लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। नया निदेशालय कार्मिक विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में काम करेगा। प्रदेश में तृतीय श्रेणी के पदों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाना इस निदेशालय का जिम्मा होगा। भर्ती निदेशालय में कितने कर्मचारी होंगे, इन्हें कितना बजट दिया जाएगा, जैसे मापदंड तय करने के साथ साथ इसकी कार्यप्रणाली की मानक संचालन प्रक्रिया को सरकार जल्द जारी करेगी।
भर्ती निदेशालय को लेकर मानक संचालन प्रक्रिया जारी नहीं की गई है, मगर सरकार ने अधिसूचना में यह साफ किया है कि जेओए आईटी समेत तृतीय श्रेणी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाना इसका मकसद है। भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाकर सरकार युवाओं को रोजगार के मोर्चे पर राहत देने के तैयारी में है।
हिमाचल प्रदेश मेें बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है। बेरोजगारी की दर व इसके आंकड़ों को लेकर सालों से सत्ता पक्ष व विपक्ष के साथ साथ बुद्धिजीवियों में भी मतभेद रहे हैं। बावजूद इसके एक बात तो साफ है कि बेरोजगारी सुरसा की तरह मुंह बाए खड़ी है। यूं तो प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में रोजगार लगातार सिकुड़ रहा है, मगर जो रोजगार मिलता भी है उसकी भर्ती प्रक्रिया पूरी करने में ही कई बार तो एक-एक साल लग जाता है। नियमित भर्ती प्रक्रिया पूरी करने में लगने वाले वक्त को कम करने के मकसद से सरकार निदेशालय का गठन कर रही है। विभिन्न विभागों को इस निदेशालय के माध्यम से ही खाली पदों को भरना होगा।
माना जा रहा है कि भर्ती निदेशालय का अलग से गठन कर सरकार अदारों में रोजगार प्रक्रिया पूरी करने में लगे कुछेक कर्मचारियों को इसमें तैनात कर सकती है। साथ ही सरप्लस पूल में शामिल कर्मचारियों को भी इस निदेशालय में तैनात किया जा सकता है।