मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा नायब सरकार का पहला बजट : राव नरबीर सिंह

02:13 AM Apr 02, 2025 IST
गुरुग्राम में मंगलवार को राव नरबीर सिंह पत्रकारों को गुरुग्राम तथा दक्षिण हरियाणा के विकास की योजनाओं की जानकारी देते हुए। -हप्र

विवेक बंसल/हप्र/ गुरुग्राम, 1 अप्रैल : हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किया गया पहला बजट हरियाणा के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 1966 में जब हरियाणा बना तब प्रदेश का बजट 650 करोड़ था। जोकि नायब सरकार में अब 2 लाख 5 हजार करोड़ के नए कीर्तिमान को छू रहा है।

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जब वर्ष 2014 में अपना पहला बजट पेश किया था। तब बजट में 1 लाख 18 हजार करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया था। जिसमें जनमानस के सरोकार के लिए पिछले 10 वर्षों में 87 हजार करोड़ की अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है।

 पीडब्राल्वयूडी रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता कर रहे थे नरबीर सिंह

कैबिनेट मंत्री मंगलवार को गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर गुरुग्राम भाजपा के जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी भी मौजूद रहे। राव नरबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने पहले बजट के माध्यम से समाज के हर तबके को रियायत देने का प्रयास किया है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में अगले पांच वर्षों के लिए 214 घोषणाएं की थी। जिसमें से कुछ घोषणाएं बजट पूर्व ही पूरी हो चुकी हैं व 90 घोषणाएं इसी वर्ष निर्धारित लक्ष्यों के साथ पूरी कर ली जाएंगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह बजट सभी वर्गों का उत्थान सुनिश्चित करते हुए श्रेष्ठ और समृद्ध हरियाणा के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने वाला बजट है।

नसीबपुर में 42 कनाल जमीन पर बनेगा भव्य शहीद स्मारक

राव नरबीर सिंह ने कहा कि नसीबपुर में शहीद स्मारक बनाने को लेकर कोई संशय नहीं है। यहां 42 कनाल यानि 5.25 एकड़ जमीन पर शहीद स्मारक विकसित किया जाएगा। यह दक्षिण हरियाणा के लोगों की भावनाओं से जुड़ा विषय है। राव ने कहा कि सरकार गुरुग्राम को जलभराव से निजात दिलाने के लिए प्रयत्नशील है। द्वारका एक्सप्रेस वे पर ड्रेनेज का काम जारी है। इस कार्य के पूरा होते ही नरसिंहपुर में पानी निकासी को ड्रेनेज के साथ जोड़ दिया जाएगा।

कवर्ड पाइपलाइन के लिए 2 हजार करोड़ की राशि

राव नरबीर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सोनीपत के ककरोई से गुरुग्राम तक कवर्ड पाइपलाइन के लिए बजट में विशेष रूप से 2 हजार करोड़ की राशि अलॉट की है। उन्होंने बताया कि पूरी परियोजना से पानी लीकेज जैसी समस्या से निजात मिलने के साथ साथ, कवर्ड होने से पानी की गुणवत्ता भी बनी रहेगी।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में बेहतर कनेक्टिविटी व मजबूत सड़क नेटवर्क से गुरुग्राम के सुनहरे भविष्य की नींव रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों के इसी क्रम में 850 करोड़ की लागत से गुरुग्राम जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से वाटिका चौक तक एलिवेटेड सड़क मार्ग व वाटिका चौक से घाटा तक चार फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा।

ट्रैफिक जाम से निजात दिलाना मेरी प्राथमिकता

राव नरबीर सिंह ने कहा कि आने वाले पांच सालों में शहर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाकर आमजन को सुगम व सरल यातायात मार्ग उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी। गुरुग्राम झज्जर मार्ग पर गांव धनकोट को जाम मुक्त करने के लिए उनकी मुख्यमंत्री से सार्थक चर्चा हुई है। जिसमें द्वारका एक्सप्रेस वे से बाढ़सा एम्स के लिए बाइपास के विकल्पों पर कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार गांव चंदू में बनने वाले बाइपास के लिए जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

पर्यावरण मंत्री ने बताया कि गुरुग्राम में प्रस्तावित दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी के लिए वन एवं वन्य जीव विभाग द्वारा इस परियोजना के संदर्भ में केंद्रीय जू प्राधिकरण तथा माननीय सुप्रीम कोर्ट में आवेदन किया है। मंजूरी मिलते ही इस परियोजना को आगे बढ़ाया जाएगा।

राव ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मई महीने की एक तारीख को शहर में मेट्रो विस्तार का कार्य धरातल पर शुरू हो जाएगा।

 

Advertisement
Tags :
Rao Narbir Singhदैनिक ट्रिब्यूनदैनिक ट्रिब्यून इंटरव्यूदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमुख्यमंत्री नायब सैनीराव नरबीर सिंहवन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंहहरियाणा का बजट