पीएम मोदी की रैली में जगाधरी से हजारों लोग करेंगे शिरकत : कंवरपाल गुर्जर
जगाधरी, 5 अप्रैल (हप्र)
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केल में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां थर्मल प्लांट की इकाई का शिलान्यास करेंगे। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि पीएम मोदी भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव जयंती पर दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट की तीसरी यूनिट का शिलान्यास कर यमुनानगर को बहुत बड़ी सौगात देंगे। थर्मल पावर प्लांट लगने से जनता को बिजली की समस्या से भी निजात मिलेगी। इस महारैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ-साथ भाजपा के बहुत से वरिष्ठ नेता भी संबोधित करेंगे। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री है जो देश हित के ऐतिहासिक निर्णय लेकर जनता को समर्पित कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत की पहचान एक सशक्त एवं विकसित राष्ट्र के रूप में बनी है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा , भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, मंडल अध्यक्ष प्रियंक शर्मा, मंडल अध्यक्ष गौरव गोयल, मंडल अध्यक्ष कृष्ण खदरी, मंडल अध्यक्ष अमित देवघर, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग और चेयरमैन बलविंदर मुजाफत मौजूद रहे।