कमेटी ने सीएम को सौंपा मांग पत्र
गुहला चीका, 23 मार्च: ( निस )
ज्वाइंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा का एक प्रतिनिधिमंडल मांगों पर बातचीत का समय लेने हेतू मुख्यमंत्री नायब सैनी को उनके चंडीगढ़ निवास पर मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ज्वाइंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा के कन्वीनर कुलभूषण शर्मा ने किया। मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चीका पहुंचे कुलभूषण शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री को सौंपे मांग पत्र में अधिकारियों से बातचीत कर मांगो का हल निकालने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी ज्यादातर मांगों में सिर्फ कुछ सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि सीएम ने प्रतिनिधिमंडल को जल्द बातचीत के लिए समय देने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर उनके साथ कमेटी के वरिष्ठ सदस्य किताब सिंह भनवाला जींद, जय नारायण, प्रो. बलवान सिंह, चांद रूप मलिक भी मौजूद थे।