ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत
07:24 AM Mar 26, 2025 IST
Advertisement
जगाधरी, 25 मार्च (हप्र)
जगाधरी के अग्रसेन चौक पर मंगलवार को ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। हादसे में महिला के पति को भी चोट लगी है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव ललहाड़ी कलां निवासी सुखबीर सिंह अपनी पत्नी निर्मला देवी (53) को दवाई दिलवाने के लिए मंगलवार को मुकंद लाल जिला नागरिक अस्पताल में लेकर आया था। ये दोपहर लगभग डेढ़ बजे वापसी पर जब वे अग्रसेन चौक पर पहुंचे तो छछरौली की ओर से आ रहे ट्रक ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ते हुए सुखबीर की बाइक में टक्कर
मार दी।
Advertisement
Advertisement