पार्षद परविंदर कौर से राखी बंधवाने जीरकपुर पहुंचे सुखबीर
ज़ीरकपुर (निस) : राखी के मौके पर अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल जीरकपुर पहुंचे जहां उन्होंने विधायक एनके शर्मा की बहनों व वार्ड नंबर 19 से अकाली दल की पार्षद परमिन्दर कौर से राखी बंधवाई और आशीर्वाद दिया। इस मौके पर वार्ड नंबर 19 की पार्षद परविन्दर कौर ने सुखबीर सिंह बादल से तोहफ़े में 2022 में सरकार बनने पर जीरकपुर शहर के लिए कजौली वाटर वर्क्स से नहरी पानी और 200 फूट एयरपोर्ट रिंग रोड का काम पूरा करने, जीरकपुर को नगर परिषद का दर्जा दिए जाने की मांग की। विधायक एनके शर्मा के नेतृत्व में इकठ्ठा हुए कालोनी वासियों के साथ सुखबीर सिंह बादल ने पारिवारिक सदस्यों की तरह मुलाकात की, हाल -चाल पूछा, विचार विमर्श किया और सेल्फियां खिंचवाई। इस मौके सुखबीर ने कहा कि राखी का त्यौहार प्रेम और सौहार्द्र का त्यौहार है। भाई के कलाई पर बहन का बांधा कच्चा धागा संसार के सब से मज़बूत रिश्ते का प्रतीक चिह्न है।