Study Visa Fraud : स्टडी वीजा पर कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख रुपए की ठगी, आरोपी काबू
आनंद भार्गव/सिरसा, 31 मार्च (हप्र)
Study Visa Fraud : सिरसा की सिविल लाइन थाना की एक पुलिस टीम ने स्टडी वीजा पर कनाडा के टोरंटो शहर भेजने के नाम पर 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में ब्रिटिश ओवरसीज इंस्टिट्यूट के संचालक को काबू करने में बड़ी सफलता हालिस की। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान नवप्रिंस पुत्र सुखप्रीत सिंह निवासी रानियां रोड घंटाघर चौक, सिरसा के रुप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर ठगी की राशि बरामद की जाएगी। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि इस संबंध में विनय कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी हरस्वरूप कॉलोनी फतेहपुर बेरी, दक्षिणी दिल्ली, हाल गांव भरोखां जिला सिरसा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह स्टडी वीजा पर विदेश जाने के लिए किंग एब्रॉड इंस्टिट्यूट पर तैयारी करता था।
इस दौरान नवप्रिंस पुत्र सुखप्रीत का वहां आना-जाना था और कहता था कि मैंने सैकड़ो बच्चों को स्टडी वीजा पर विदेश भेजा है, यदि किसी बच्चे को विदेश जाना हो तो उससे संपर्क कर सकता है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि इस दौरान पीड़ित युवक ने आईलेट्स क्लियर होने के बाद विदेश जाने की इच्छा जाहिर की तो ब्रिटिश ओवरसीज इंस्टिट्यूट के संचालक ने विदेश से स्टडी वीजा की स्पॉन्सरशिप मंगवाने व फाइल जमा करवाने के नाम पर 14 मई 2023 को 3 लाख 30 हजार रूपए जमा करवा लिए।
इस प्रकार पीड़ित युवक उनके चुंगल में पूरी तरह से फस गया और उसे गुमराह करके स्टडी वीजा पर कनाड़ा भेजने के नाम पर 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दे दिया। पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन थाना सिरसा में ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जांच के दौरान सिविल लाइन थाना की एक पुलिस टीम ने आरोपी नवप्रिंस पुत्र सुखप्रीत सिंह निवासी रानियां रोड घंटाघर चौक सिरसा क्षेत्र से काबू कर लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी इमीग्रेशन के दो अन्य मामलों में भी वांछित है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियोग की जांच जारी है तथा जो भी व्यक्ति इस घटना में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन से भी आह्वान किया है कि स्टडी व वर्क वीजा का पत्राचार करते समय सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इमीग्रेशन सेंटर संचालकों से ही संपर्क करें तथा इस दिशा में पूरी सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए है।