मांस की बिक्री पर धार्मिक संस्था ने जताया रोष
07:46 AM Apr 04, 2025 IST
पिहोवा 3 अप्रैल (निस)
कस्बे में धार्मिक व पवित्र जगह का दर्जा होने के बावजूद अंडे व मांस की बिक्री होने से धार्मिक संस्थाओं में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष जताया। कई वर्ष पहले सरकार द्वारा विश्व स्तर पर धार्मिक महत्ता को देखते हुये इस स्थान को ड्राई एरिया घोषित करके यहां पर शराब व मांस की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था। पिछले कुछ महीनों से मुख्य चौक से लेकर मेन बाजार तक खुलेआम अंडे व आमलेट की रहेड़ियां लगने लगी हैं। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने सीएम नायब सैनी से मांग करते हुए कहा कि मांस की बिक्री पर तुरन्त प्रतिबंध लगाया जाये। इस बारे सिटी थाने के एसएचओ जोनपाल ने कहा कि शहर में अवैध मांस बेचने वाले दुकानदारों पर जल्द ही अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करेंगे।
Advertisement
Advertisement