स्कूलों में दाखिले बढ़ाने के लिए फील्ड में उतरे गुरुजी
यमुनानगर, 8 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा शिक्षा विभाग के आदेश के बाद अध्यापक, मुख्य अध्यापकों ने गांव-गांव जाकर दाखिला बढ़ाने का प्रयास किया और जागरूकता रैली निकाली गई। स्कूल के साथ लगते सभी गांव में गुरुजी द्वारा टीमें बनाकर लोगों को दाखिले के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शिक्षक जहां डोर टू डोर लोगों के घरों में दाखिले के लिए जा रहे हैं, वहीं दाखिले के लिए जागरूकता रैलियां भी निकाली जा रही हैं। जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि हर साल दाखिला बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाता है। इस बार भी यह अभियान चलाया जा रहा है।
छछरौली के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक राणा के नेतृत्व में गांव बलाचौर में जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर उन्होंने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी समय है कि सभी अध्यापक प्रयास करें और स्कूलों में दाखिला बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों का स्टाफ जितना शिक्षित है, प्राइवेट स्कूलों में वह बात नहीं है। लोगों को सरकारी स्कूलों में सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी दें, ताकि अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाए।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खदरी के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह भाटिया के नेतृत्व में अध्यापिकाएं विभिन्न गांव में गई और लोगों को दाखिले के लिए प्रेरित किया। इस टीम में शामिल मीनाक्षी, भावना गोयल, रजनीश, सुमन बाला, सुमन सैनी, मधु मेहता ने बताया कि उन्होंने स्कूल के साथ लगते गांव में जाकर अभिभावकों से बात करके उन्हें दाखिले के लिए प्रेरित किया।