मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीवन के स्वर्गद्वार मंदिर में किया पौधरोपण

05:36 AM Apr 09, 2025 IST
featuredImage featuredImage
सीवन में पौधरोपण करते अभि मेहता व अन्य। -निस

सीवन, 8 अप्रैल (निस)
पर्यावरण सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के अभियान के तहत समाजसेवी अभिषेक मेहता ने सीवन के स्वर्गद्वार मंदिर में अपने साथियों के साथ मिलकर पौधरोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन भी आवश्यक है। यही पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन उपलब्ध करवाते हैं। यदि हम आज इनकी रक्षा करेंगे तो ही हमारा भविष्य सुरक्षित हो सकता है। हमने अपने स्वार्थ के लिए अधिक से अधिक पेड़ों को काटकर अपने पर्यावरण को प्रदूषित करने का कार्य किया है। अब पर्यावरण सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी ही है। यदि हम आज समय रहते इस महत्वपूर्ण कार्य के प्रति जागरूक नहीं हुई तो हमारी आने वाली पीढ़ी को इसका बुरा अंजाम भुगतना होगा। इस अवसर पर दिवाकर शास्त्री, सोनू राणा, सचिन राणा, अमित राणा व अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement