For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऑल हरियाणा प्राइवेट स्कूल संगठन ने सरकार के नाम सौंपा मांगपत्र

01:17 AM Apr 29, 2025 IST
ऑल हरियाणा प्राइवेट स्कूल संगठन ने सरकार के नाम सौंपा मांगपत्र
विधायक घनश्याम सर्राफ को मांगपत्र सौंपते ऑल हरियाणा प्राइवेट स्कूल संगठन के सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 28 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

सरकार द्वारा दिए गए गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद किए जाने के फैसले को वापिस लिए जाने की मांग को लेकर ऑल हरियाणा प्राइवेट स्कूल संगठन के सदस्यों ने वरिष्ठ उपप्रधान घनश्याम शर्मा के नेतृत्व में विधायक घनश्याम सर्राफ के माध्यम से प्रदेश सरकार के नाम मांगपत्र सौंपा। इस मांगपत्र में जल्द से इस फैसले को वापिस लेने की मांग की गई।

उन्होंने बताया कि माध्यम के माध्यम से उन्होंने गैर मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को बंद करने की बजाए उन्हें समुचित समय प्रदान किया जाए, ताकि वे सभी आवश्यक शर्तें पूरी कर सकें। छोटे विद्यालयों के लिए अलग-अलग मानकों पर विचार किए जाने जिससे उनके संचालन में सहूलियत रहे। शिक्षा का व्यावसायीकरण रोकने हेतु बड़े निजी विद्यालय संगठन द्वारा बनाए जा रहे दबाव व अव्यवस्थित गतिविधियों का संज्ञान लिए जाने, शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसरों और समावेशी विकास के लिए नीतियां बनाए जाने ताकि मध्यम व आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लिए सकारात्मक कदम बढ़ाए जाने जैसी अनेक मांगें उठाई।

Advertisement

बढ़ेगी बेरोज़गारी : शर्मा

इस मौके पर घनश्याम शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा गैर मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को बंद करने के फैसला सरासर गलत है, इससे न केवल प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ेेगी, बल्कि प्रदेश में साक्षरता दर भी घटेगी।

उन्होंने कहा कि यदि सरकार गैर मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को बंद करती है तो हजारों शिक्षकों का रोजगार छिन जाएगा तथा लाखों बच्चे गुणवत्तापरक शिक्षा से महरूम हो जाएंगे। ऐसे में वे मांग करते हैं कि प्रदेश सरकार इन स्कूलों को बंद करने की बजाए उनकी मांगों को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाए।

इस अवसर पर फतेहाबाद से सन्नी, सोनू, अंकित, प्रवीण वर्मा, रोहित, अरविंद, दीपक, एस कैप्टन, मोनिका, अनिता, पिंकी, उदय, मनीष, अभिषेक, जिले सिंह, सज्जन रोहिल्ला, प्रवीण धायल, सहित अन्य स्कूल संचालक भी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Advertisement