अर्थशास्त्र से खुलता है देश की खुशहाली और तरक्की का रास्ता : रामपाल सैनी
करनाल, 8 अप्रैल (हप्र)
डीएवी पीजी कॉलेज के इतिहास और अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता संग्राम में शहीद भगत सिंह का योगदान एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आर्थिक असमानता पर प्रभाव पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसमें विद्यार्थियों द्वारा शहीद भगत सिंह के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान का वर्णन किया, साथ ही कई विद्यार्थियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वर्तमान में उपयोगिता का आर्थिक क्षेत्र में प्रभाव और आर्थिक असमानता के संदर्भ में अपने विचार रखे। भाषण प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की सुरभि को प्रथम स्थान, बीए द्वितीय वर्ष की अंजलि को द्वितीय स्थान तथा बीए प्रथम वर्ष के दीक्षांत को तृतीय स्थान हासिल हुआ। विजेता विद्यार्थियों को कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रामपाल सैनी, इतिहास विभाग की प्रवक्ता डॉ. सुलोचना नैन, अर्थशास्त्र विभाग की प्रवक्ता डॉ मिनाक्षी कुंडू ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ. सुनील और डॉ. आशीष ने निभाई। कॉलेज प्राचार्य प्रो. रामपाल सैनी ने कहा कि विज्ञान की नवीनतम तकनीक हमारे लिए वरदान भी है। अर्थशास्त्र से देश की खुशहाली और तरक्की का रास्ता खुलता है। हमें इन तकनीकों की बदौलत नये आयाम स्थापित करने चाहिए ताकि विकास की गति में सबकी भागीदारी हो, और सबको समान अवसर भी मिले। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को भाग लेते रहना चाहिए। इस मौके पर डॉ. जितेन्द्र चौहान, डॉ. अमित कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।